कोरोना की दूसरी लहर के बीच कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने करीब पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों को दूसरी बार अग्रिम राशि निकालने का एक और मौका दिया है। श्रम मंत्रालय ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।
ईपीएफओ ने पिछले साल लॉकडाउन में आपातकालीन खर्चों को निपटाने के लिए एडवांस निकालने की व्यवस्था की थी। इसके तहत अंशधारक तीन माह के मूल वेतन या कुल जमा के 75 फीसदी के बराबर राशि (जो भी कम हो) को निकाल सकते थे।
आवेदक इससे कम राशि भी निकाल सकते हैं। इस रकम का भुगतान ईपीएफओ में दर्ज बैंक खाते में तीन से 20 दिन के भीतर होगा। ईपीएफओ ने अब तक कोविड एडवांस के अंतर्गत 76.31 लाख से अधिक आवेदन मंजूर किए हैं। इनके तहत कुल 18,698 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।
No comments:
Post a Comment