Monday, December 21, 2020

MJPRU वर्ष-2019 : पीएचडी में प्रवेश के लिए साक्षात्कार 23 से

बरेली : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में वर्ष 2019 से पीएचडी में प्रवेश का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में पास हुए अभ्यर्थियों के साक्षात्कार की प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू करेगा। 



30 दिसंबर तक 315 सीटों पर साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उसके बाद जनवरी में नई सीटों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। जल्द ही इसका विस्तृत शेड्यूल विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

पीएचडी-2019 के दाखिले के लिए पिछले साल 17 दिसंबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। मार्च में नतीजे जारी होने के बाद प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। बीते अगस्त में कुलपति प्रो. केपी सिंह के आने के बाद प्रक्रिया तेज की गई। अब इंटरव्यू का शेड्यूल तैयार कर लिया गया है। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने बताया कि 23 दिसंबर से इंटरव्यू शुरू करा दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...