Tuesday, June 1, 2021

टीकाकरण के मसले पर केजरीवाल ने किया खट्टर पर पलटवार, कहा मेरा मकसद वैक्सीन नहीं लोगों की जान बचाना है...

राजधानी में वैक्सीनेशन के मसले पर सियासत गरम हो गई है। इसकी तपिश हरियाणा तक महसूस कर रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए वैक्सीन के प्रबंधन की सलाह दी। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि उनका मकसद वैक्सीन बचाना नहीं, बल्कि वैक्सीनेशन करने लोगों को जान बचाने का है।




दरअसल, केजरीवाल ने पिछले कुछ सप्ताह से दिल्ली में वैक्सीन की कमी होने का मसला उठा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री तक को चिट्ठी भी लिखी है। इसमें उनकी मांग थी कि दिल्ली को हर महीने 80 लाख डोज चाहिए, लेकिन मई में केवल 16 लाख डोज मिली है।


दिल्ली सरकार का कहना है कि बावजूद इसके सप्लाई सामान्य नहीं हो सकी है। दिल्ली के कई सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर वैक्सीन न होने से अस्थाई तौर पर बंद हैं। सरकारी केंद्रों पर 18 साल से ऊपर वालों को टीका ही नहीं लग रहा है।




No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...