Tuesday, June 1, 2021

दिल्ली को 20 जून के बाद मिलेगी स्पूतनिक की डोज - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल



दिल्ली को स्पूतनिक की डोज 20 जून के बाद मिलनी शुरू हो जाएगी। पहले इसकी मात्रा सीमित होगी। अगस्त से भारत में ही जब इसका उत्पादन होने लगेगा तो मात्रा बढ़ जाएगी। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र सरकार को वैक्सीन खरीदकर राज्यों को देनी चाहिए। वैक्सीन खरीदना केंद्र की जिम्मेदारी है, जबकि वैक्सीनेशन कराना राज्यों की।


केजरीवाल के मुताबिक, जितनी जल्दी और जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगेगी, उतने ही ज्यादा लोगों की जान बचेगी। सभी को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगानी चाहिए। सीएम ने बताया कि दिल्ली ने ग्लोबल टेंडर जारी किया है। 20 जून के बाद स्पूतनिक वैक्सीन की कुछ डोज देने का भरोसा डॉक्टर रेड्डी लैब से मिला है। अभी रेड्डी लैब भी विदेश से वैक्सीन का आयात कर रही है। 


संभवतः अगस्त में भारत में इसका उत्पादन शुरू होगा। इस बीच, जितना वो वैक्सीन आयात करेंगे, उसमें से एक हिस्सा दिल्ली को भी देते रहेंगे। एक से डेढ़ महीना हो गया है कि जब केंद्र सरकार ने कहा था कि सभी राज्य अपने-अपने स्तर पर वैक्सीन की खरीद करेंगे।


राज्यों ने वैक्सीन खरीदने के लिए ग्लोबल टेंडर भी कर लिए, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर वैक्सीन का एक भी टीका लाने में सफल नहीं हुआ है। जाहिर तौर पर राज्य सरकारें वैक्सीन नहीं खरीद सकती हैं।




No comments:

Post a Comment

दिल्ली हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ | Delhi High Court News

दिल्ली हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को तीन नए न्याया...