छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात सागर धनखड़ की हत्या मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस को पता चला है कि वारदात के बाद सुशील स्टेडियम में अपने घर में ही जाकर सो गया था। सुबह उठा तो स्टेडियम के एक कर्मचारी को बुलाकर सागर व उसके साथियों के खिलाफ शिकायत की और मॉडल टाउन थाने में शिकायत देने भेजा। कर्मचारी को थाने में सागर की मौत का पता चला तो उसने सुशील को खबर दी। इसके बाद वह फरार हो गया और घर में लगा डीवीआर भी ले गया, जिसे पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है।
मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि सुशील को छत्रसाल स्टेडियम में मकान मिला हुआ है। 4 मई की रात सुशील व साथियों ने सागर व उसके दोस्तों की बेरहमी से पिटाई की। पुलिस कॉल होने पर सुशील के साथी पिछले गेट से अपनी गाड़ियां छोड़कर फरार हो गए। इधर सुशील अपने घर में जाकर सो गया। अगले दिन उठा तो स्टेडियम के कर्मचारी को बुलाकर सागर व उसको दोस्तों के खिलाफ झगड़ा करने की एक शिकायत लिखवाई। बाद में उसे मॉडल टाउन थाने भेजा गया। वहां कर्मचारी को पता चला कि सागर की इलाज के दौरान मौत हो गई है तो वह बिना शिकायत दिए ही लौट आया और सुशील को खबर दी।
No comments:
Post a Comment