Tuesday, June 1, 2021

ब्लैक और व्हाइट फंगस की नई लहर, दो दिन में 100 से ज्यादा मरीज भर्ती


राजधानी में भले ही कोरोना वायरस की लहर का पीक निकल चुका हो, लेकिन अब ब्लैक और व्हाइट फंगस की नई लहर दिखाई दे रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में फंगस का पीक देखने को मिल रहा है। क्योंकि, यहां के बड़े-बड़े अस्पतालों में प्रतिदिन कम से कम आठ से 10 नए मरीज भर्ती करने पड़े रहे हैं।


स्थिति यह है कि पिछले दो दिन में ही 100 से ज्यादा फंगस रोगियों को अस्पतालों में भर्ती किया है, जिसके चलते कुल मरीजों की संख्या 944 हो चुकी है। इनमें से 650 दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि 300 मरीजों का उपचार केंद्र सरकार के एम्स, सफदरजंग, लेडी हार्डिंग और आरएमएल अस्पताल में चल रहा है।




No comments:

Post a Comment

सुरक्षा मिशन: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता मजबूत

सुरक्षा मिशन – ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता को मजबूती प्रकाशित: 15 अगस्त 2025 | स्थान: नई दिल्ली प्रधानमंत...