Tuesday, June 1, 2021

ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर ठगे थे 50 हजार, BAMS छात्र शब्बीर उर्फ डॉक्टर गिरफ्तार


शाहदरा जिले की जीटीबी एन्क्लेव थाना पुलिस ने ऑक्सीजन सिलिंडर के नाम पर 50 हजार रुपये ठगने के आरोप में हरियाणा में मेवात क्षेत्र के फिरोजपुर झिरका में गांव रनियाला निवासी शब्बीर उर्फ डॉक्टर (23) को गिरफ्तार किया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम बरामद हो गया है। उसने काफी लोगों से इसी प्रकार ठगी की थी। वह खुद को एक कॉलेज में बीएएमएस का छात्र बताता है।


शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त आर.साथियासुंदरम ने बताया कि जीटीबी एन्क्लेव निवासी देवेश तिवारी ने थाने में दी शिकायत में कहा था कि उनके पिता कोरोना से संक्रमित थे। उन्हें ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत थी। सोशल मीडिया पर मिले शब्बीर के मोबाइल नंबर पर उन्होंने संपर्क किया। उसने फोन-पे के जरिये पचास हजार रुपये मांगे।




No comments:

Post a Comment

सुरक्षा मिशन: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता मजबूत

सुरक्षा मिशन – ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता को मजबूती प्रकाशित: 15 अगस्त 2025 | स्थान: नई दिल्ली प्रधानमंत...