Wednesday, June 2, 2021

दिल्ली में शराब की होगी होम डिलीवरी, लाइसेंसधारी ही कर सकेंगे डिलीवरी



दिल्लीवासी अब मोबाइल एप और वेबसाइट पर ऑर्डर देकर घर पर शराब मंगा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने अधिसूचना के जरिये शराब की होम डिलीवरी को मंजूरी दे दी है। माइक्रो ब्रूअरी से सीधे बोतल या किसी अन्य बर्तन में बीयर ले जाने की अनुमति है।  

लाइसेंसधारक ही होम डिलीवरी कर पाएंगे। छत, क्लबों के आंगन, बार-रेस्टोरेंट में भी शराब परोसने की मंजूरी दी गई है। बार मालिकों की जिम्मेदारी होगी कि ग्राहक शराब बाहर न ले जाएं। फैसले से लॉकडाउन में अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की भरपाई की उम्मीद है।




No comments:

Post a Comment

सुरक्षा मिशन: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता मजबूत

सुरक्षा मिशन – ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता को मजबूती प्रकाशित: 15 अगस्त 2025 | स्थान: नई दिल्ली प्रधानमंत...