Friday, May 28, 2021

WhatsApp पर महिला से आपत्तिजनक चैट कराकर रुपये ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन सदस्य गिरफ्तार

दैनिक न्यूज़ : सोशल मीडिया (WhatsApp) पर महिला से आपत्तिजनक स्थिति में चैट कराकर लोगों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें दो राजस्थान और एक रामपुर के टांडा का रहने वाला है।



भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र गंगवार ने 24 मई को कोतवाली में दी तहरीर में कहा था, कि उनके मोबाइल पर 22 मई की रात एक नंबर से Request आई। WhatsApp पर Request आने पर उन्होंने रिप्लाई किया। इसपर दूसरी ओर से रिप्लाई भी आया था। रात के 10 बजे फिर वीडियो काल आई। ओके करने पर दूसरी तरफ से एक महिला आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दी। 23 मई की सुबह साढ़े 10 बजे मोबाइल पर उनके आपत्तिजनक फोटो वाट्सएप पर आए और उनसे 20 हजार रुपये की मांग रख दी। उन्होंने रुपये देने से मना करने के बाद, उस नंबर को ब्लाक कर दिया। उन्हें धमकी दी गई और एक खाता नंबर भेजा गया, जिसमें रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।


पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए गया। तमाम पूछताछ में उन्होंने अपने नाम आमिर और मुस्तकीम जो कि जिला भरतपुर स्थित थाना कैथवाडा के ग्राम ओंलांदा, राजस्थान व तीसरे ने अपना नाम इमरान निवासी जिला रामपुर स्थित थाना टांडा के ग्राम छितरिया जागीर बताया।


इस तरह से फेसबुक पर बुनते थे जाल : 

तमाम पुलिस की पूछताछ करने पर आमिर बताया कि, अन्य साथियों के साथ मिलकर वह गिरोह चलाते हैं। उसने बताया कि रामपुर निवासी इमरान अपने भाई के साथ उनके गांव में Perfume बेचने आया था। उन दोनों की उसके गांव निवासी जावेद, माहेर और समयद्दीन से मुलाकात हुई। सभी गांव में ही एक साथ रहने लगे। बताया कि जवान लड़कियों की फोटो लगाकर फर्जी फेसबुक आइडी बनाते थे। और फिर मैसेंजर के जरिए चैटिंग करके उनके वाट्स एप नंबर ले लेते थे। SSI बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरोह के अन्य 8  सदस्य अभी फरार हैं।

No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...