दिल्ली शहर : मालवीय नगर के पंचशील विहार में रहने वाले यू-ट्यूबर गौरव शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। हीलियम गुब्बारे की मदद से कुत्ते को हवा में उड़ाकर उसकी जान को खतरे में डाला। गौरव शर्मा का बनाया गया वीडियो वायरल हो गया था। इस वीडियो को देखने के बाद जानवरों के लिए काम करने वाले एक संस्था "पीपुल फॉर एनिमल्स सोसाइटी" के सदस्य ने गौरव शर्मा के खिलाफ शिकायत दी थी जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
वैसे तो कुत्ते वाला वीडियो उसने 21 मई को बनाया था, लेकिन वीडियो में दिखाए गए स्टंट से कुत्ते को कोई नुकसान नहीं हुआ और न ही उसका इरादा कुत्ते को नुकसान पहुंचाना था।
अपलोड किया गया वीडियो, हालांकि अब डिलीट कर दिया गया है। आरोपी यूट्यूबर गौरव पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। दिल्ली के मालवीय नगर थाना में आरोपी और उसकी मां पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया। बाद में गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment