Wednesday, March 15, 2023

महिला जज से लूटपाट, दो बदमाश गिरफ्तार

उत्तरी दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में महिला जज से लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद दिलशाद और राहुल के रूप में हुई है।

आरोपियों ने लूटपाट के दौरान महिला जज रचना तिवारी को धक्का दे दिया था, जिसकी वजह से वह सिर के बल नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं। इसके बाद आरोपी उनका बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में आठ हजार रुपये के अलावा जरूरी कागजात व अन्य सामान मौजूद था। 

विरोध करने पर जज के 12 वर्षीय बेटे की भी पिटाई कर दी थी।



No comments:

Post a Comment

सुरक्षा मिशन: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता मजबूत

सुरक्षा मिशन – ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता को मजबूती प्रकाशित: 15 अगस्त 2025 | स्थान: नई दिल्ली प्रधानमंत...