Wednesday, March 15, 2023

दुष्कर्म के आरोपी को जमानत नहीं - दिल्ली उच्च न्यायालय

दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को चेक नागरिक से दुष्कर्म के आरोपी संजय मलिक उर्फ संत सेवक को जमानत देने से इन्कार कर दिया। 

अदालत ने कहा कि एक महिला को किसी पुरुष के साथ रहने की सहमति देना कभी भी यह अनुमान लगाने का आधार नहीं हो सकता है कि उसने उसके साथ यौन संबंध बनाने की सहमति दी है। 

न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी ने कहा कि अभियोजिका की "स्थिति की सहमति" बनाम "यौन संपर्क की सहमति" के बीच एक अंतर को भी स्पष्ट करने की आवश्यकता है। केवल इसलिए कि एक अभियोजिका किसी पुरुष के साथ रहने के लिए सहमति देती है।



No comments:

Post a Comment

सुरक्षा मिशन: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता मजबूत

सुरक्षा मिशन – ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता को मजबूती प्रकाशित: 15 अगस्त 2025 | स्थान: नई दिल्ली प्रधानमंत...