Sunday, June 6, 2021

ट्विटर VS केंद्र सरकार : ट्विटर को आखिरी मौका, नियमों को मानें या नतीजे भुगतने को तैयार रहे

देश के नए सूचना प्रौद्योगिकी नियमों को न मानने पर केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Twitter को शनिवार को आखिरी चेतावनी दी। मंत्रालय ने दो-टूक कहा कि नए नियमों को न मानने के परिणाम भुगतने होंगे। भारत उसके प्रति सद्भावना दर्शाते हुए यह अंतिम नोटिस जारी कर रहा है। वह तत्काल नियमों का अनुपालन करे। ऐसा नहीं करता है, तो आईटी एक्ट व भारत के अन्य कानूनों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


मंत्रालय ने पत्र में कहा, Twitter ने अब तक नए नियमों के तहत मुख्य अनुपालन अधिकारी की जानकारी नहीं दी है। इसके साथ ही कंपनी द्वारा रखे गए शिकायत अधिकारी और नोडल संपर्क अधिकारी भी भारत में ट्विटर इंक के कर्मचारी नहीं हैं। वहीं, ट्विटर द्वारा खत में लिखा गया ट्विटर इंक का दफ्तर का पता भी भारत की एक लॉ फर्म का है, जो कि नियमों सीधा उल्लंघन है।



No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...