Sunday, June 6, 2021

अजब गजब : कोलकाता भाजपा कार्यालय में मिले 51देशी बम, क्या निशाने पर थे भाजपा नेता



महानगर के हेस्टिंग्स क्रासिंग एरिया में कोलकाता पुलिस ने शनिवार रात को भाजपा कार्यालय के करीब 51 देशी बम मिलने से सनसनी फैल गई। ये बम प्लास्टिक के एक बोरे में भरकर से भाजपा कार्यालय से महज 100 मीटर दूरी पर रखे हुए थे। पुलिस बोरा रखने वाले की पहचान करने का प्रयास कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की एंटी राउडी सेक्शन (एआरएस) ने मिलिट्री इंटेलिजेंस की तरफ से मिले इनपुट पर देर रात तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान बमों से भरा सफेद रंग का बोरा बरामद किया गया। सभी बम जिंदा और विस्फोट करने लायक हालत में थे।


क्या निशाने पर थे भाजपा नेता

बम स्क्वाड ने बमों को निष्क्रिय कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। साथ ही नजदीक रहने वालों से भी पूछताछ की जा रही है। भाजपा के किसी पदाधिकारी पर हमले की आशंका के नजरिये से भी जांच जारी है।


No comments:

Post a Comment

दिल्ली हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ | Delhi High Court News

दिल्ली हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को तीन नए न्याया...