पीएम मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक में किया फैसला कहा, छात्रों की सेहत-सुरक्षा हमारी प्राथमिकता
सीआईएससीई-हरियाणा ने भी किया रद्द, उत्तराखंड में जल्द निकलेगा इसका आदेश
कोरोना महामारी के अनिश्चित हालात के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में इस साल परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया गया। मोदी ने कहा, छात्रों की सेहत व सुरक्षा बेहद अहम है, इस पर कोई समझौता नहीं होगा।
पीएम के एलान के कुछ देर बाद ही भारतीय विद्यालय प्रमाणपत्र परीक्षा परिषद (सीआईएससीई) ने भी 12वीं की परीक्षा निरस्त कर दी। राज्य भी इसी राह पर बढ़ रहे हैं।
हरियाणा सरकार ने घोषणा कर भी दी।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस फैसले को अहम कदम बताया है। इससे माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा निरस्त कर सकता है। हालांकि, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि सीएम से चर्चा के बाद फैसला होगा।
उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि केंद्र के फैसले से राज्य बाहर नहीं हैं। जल्द आदेश जारी होंगे।
सीबीएसई व सीआईएससीई के 15 लाख से ज्यादा बच्चों को फैसले से राहत मिली है। पीएम मोदी ने कहा, विद्यार्थियों, अभिभावकों व शिक्षकों में भारी चिंता थी, जिसे किया जाना चाहिए। तनावपूर्ण स्थिति में विद्यार्थियों को परीक्षाओं के लिए बाध्य नहीं किया जाना चाहिए।
No comments:
Post a Comment