Wednesday, June 2, 2021

योग गुरु रामदेव से नाराज डॉक्टरों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांध आईसीयू में करते रहे मरीजों की सेवा

सरकारी और निजी अस्पतालों में काली पट्टी बांध आईसीयू में करते रहे मरीजों की सेवा


योग गुरु रामदेव के खिलाफ मंगलवार को दिल्ली के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर एकजुट हो गए। उन्होंने जोरदार प्रदर्शन कर कहा कि रामदेव ने एलोपैथी चिकित्सा पर आरोप लगाकर गंभीर अपराध किया है। हालांकि इस दौरान डॉक्टरों ने काली पट्टी लगाकर आईसीयू में मरीजों की सेवा की। ऑपरेशन थियेटर में भी काली पट्टी बांधकर सर्जरी की देशव्यापी आंदोलन के तहत हुए विरोध प्रदर्शन में डॉक्टरों ने बाबा रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई। साथ ही, बिना शर्त सार्वजनिक माफी की मांग की।


फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने 29 मई को विरोध का आह्वान किया था। साथ ही जोर देकर कहा था कि स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा नहीं आएगी।




No comments:

Post a Comment

दिल्ली हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ | Delhi High Court News

दिल्ली हाईकोर्ट में 3 नए न्यायाधीशों ने ली शपथ नई दिल्ली, 31 अक्टूबर: दिल्ली हाईकोर्ट में मंगलवार को तीन नए न्याया...