Sunday, June 6, 2021

ट्विटर ब्लू टिक यानी असली अकाउंट : उपराष्ट्रपति नायडू और संघ प्रमुख भागवत का ब्लू टिक हटाया, विवाद बढ़ा तो बहाल




नए नियमों पर केंद्र सरकार और ट्विटर में विवाद के बीच शनिवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत समेत संघ के कई नेताओं सुरेश सोनी, अरुण कुमार, सुरेश जोशी और कृष्ण कुमार के निजी अकाउंट से प्रमाणीकृत ब्लू टिक हटा दिए गए। हालांकि, विवाद बढ़ा तो चंद घंटे बाद ही ट्विटर ने इनके ब्लू टिक बहाल कर दिए।


ट्विटर की सफाई...

ये अकाउंट काफी समय से सक्रिय नहीं थे। नए नियमों के तहत अगर छह महीने तक कोई अकाउंट सक्रिय नहीं रहता है या फिर यह अधूरा है तो बिना किसी सूचना के ब्लू टिक हटा दिए जाते हैं। 

तो प्रणब मुखर्जी, इरफान खान और ऋषि कपूर के अकाउंट में ब्लू टिक क्यों...

ट्विटर की सफाई आई, तो सोशल मीडिया पर विवाद और बढ़ गया। इसे लेकर बहस छिड़ गई। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, अभिनेता ऋषि कपूर, अभिनेता इरफान खान समेत कई लोगों के ट्विटर अकाउंट मरणोपरांत अब भी प्रमाणीकृत हैं और ब्लू टिक के साथ नजर आ रहे हैं।


No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...