Thursday, June 3, 2021

कोरोना वायरस के तीन वैरिएंट की ऐसी थी ताकत

(1) बी.1.1.7 - यह वैरिएंट दिल्ली में सबसे पहले यूके से लौटे एक यात्री के नमूने में मिला था। यात्री की एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई थी। यह मरीज आइसोलेटे हुआ लेकिन फिर भी वैरिएंट बाहर आया और एक मरीज ने औसतन पांच लोगों को संक्रमित किया।


(2) बी.1.351 - यह वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्री के जरिये आया और यह भी मरीज के आइसोलेट होने के बाद भी शहर में फैला लेकिन यह एक से दो या तीन लोगों में ही फैला, जोकि काफी नजदीक (परिजन) संपर्क वाले थे।


(3) बी.1.617- दिल्ली में पहले से मौजूद दो स्ट्रेन के लिंक होने से यह दिखाई दिया। इसने अब तक के सभी वैरिएंट का रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिल्ली को संक्रमित कर दिया। आशंका है कि इसके एक-एक मरीज ने 30-30 लोगों को संक्रमित किया है।




No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...