पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव ने बुधवार को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है कि कोविड की चपेट में आकर जान गंवाने वाले जवानों के परिजनों को सात दिन के भीतर 28 लाख रुपये दिए जाएंगे। एक्सिस बैंक की ओर से यह भुगतान उनको तुरंत कर दिया जाएगा।
आयुक्त की ओर से सभी विशेष आयुक्तों, संयुक्त आयुक्तों और अतिरिक्त आयुक्तों को यह पत्र भेज दिया गया है। सभी से कहा गया है कि वे जवानों के परिजनों को यह रकम दिलवाने में सहयोग भी करें। अधिकारियों का कहना है कि बैंक से समझौते के अनुसार जवानों की कोविड से मौत होने पर उनको एकमुश्त रकम दिए जाने का प्रावधान किया गया है, लेकिन यह मिलने में देरी होती थी। ऐसे में बैंक अधिकारियों से बातचीत कर कहा गया है कि कोविड से मरने वाले जवानों के परिजनों को सात दिन के भीतर 28 लाख की राशि दी जाए। इसके बाद बाकी रकम मिलने की प्रक्रिया चलेगी।
No comments:
Post a Comment