चेल्सी नौ साल बाद फिर चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट का चैंपियन बन गया। काई हवर्ज के एकमात्र गोल के दम पर चेल्सी ने मैनचेस्टर सिटी को 1-0 से हराकर दूसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया।
चेल्सी ने इससे पहले 2012 में खिताब जीता था। हवर्ज ने मैच का एकमात्र गोल 42वें मिनट में दागा जो निर्णायक साबित हुआ। यह उनका चैंपियंस लीग में पहला ही गोल था। यह तीसरा मौका था जब चैंपियंस लीग का फाइनल इंग्लैंड की दो टीमों में बीच खेला गया। कोच बनने के बाद थॉमस टचेल ने 123 दिन में टीम को चैंपियन बना दिया। उन्हें लैपार्ड की जगह जिम्मेदारी सौंपी थी।
No comments:
Post a Comment