Monday, May 31, 2021

एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप : पूजा रानी - स्वर्ण, मैरी कॉम, लालबुतसाई और अनुपमा ने लड़ते हुए रजत पदक जीता

एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद लालबुतसाई और अनुपमा को रजत




चैंपियन पूजा रानी (75 किग्रा) ने शानदार जीत से एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम (51 किग्रा), पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहीं लालबुतसाई (64 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा) को फाइनल में हारकर रजत से संतोष करना पड़ा। ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर चुकी पूजा ने फाइनल में उज्वेकिस्तान की मावुलडा को 5-0 से पराजित किया।


भारत की झोली में 10 पदक (1 स्वर्ण,  3 रजत, 6 कांस्य) भारतीय महिलाओं ने जीते 


यह उनका टूर्नामेंट में पहला ही मुकाबला था। पूजा ने 2019 में थाईलैंड में भी पीला तमगा जीता था। मैरीकॉम को कजाखस्तान की नाजिम काइजेबी के हाथों 2-3 से, लालबुतसाई को मिलाना साफरोनोवा से 2-3 से और अनुपमा को लजाट से इसी अंतर से हार झेलनी पड़ी।

 

पूजा को सात लाख 

स्वर्ण पदक जीतने पर पूजा को 7.23 लाख तो मैरीकॉम सहित रजत पदक जीतने वाली तीनों भारतीय मुक्केबाजों को 3.6 -3.6 लाख रुपये मिले।




No comments:

Post a Comment

सुरक्षा मिशन: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता मजबूत

सुरक्षा मिशन – ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता को मजबूती प्रकाशित: 15 अगस्त 2025 | स्थान: नई दिल्ली प्रधानमंत...