हरियाणा की नीतू घनघस पहली बार विश्व चैंपियन बन गई हैं। विश्व महिला मुक्केबाजी के 48 भारवर्ग में नीतू ने मंगोलिया की अलतांतसेतसेग लुतसाइखान को 5-0 से पराजित किया।
पहली बार भारत ने विश्व चैंपियनशिप में 81 भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता।
पिता ने लगाई थी दांव पर नौकरी
विश्व चैंपियन बनीं भिवानी की रहने वालीं नीतू को उम्मीद है कि यह स्वर्ण उनके पिता की नौकरी को बचा पाएगा।
No comments:
Post a Comment