Saturday, June 5, 2021

खेलते-खेलते ब्याह,समझदार हुई तब विधवा,कोरोना में बेटा-बहू,घरों में बर्तन साफ करूंगी, जिगर के टुकड़े अनाथ आश्रम नहीं भेजूंगी

साहब! इस बुढ़िया के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा। मिट्टी में खेलते-खेलते ब्याह हो गया और समझदार जब बनी तब तक विधवा हो गई। मजदूरी करके बेटा पाला। भगवान ने उसे भी छीन लिया है। पिछले साल बेटा और अब बहू को कोरोना लील गया। आंखों में आंसू भी नहीं आते। उम्र के इस पड़ाव में दो पोते की जिम्मेदारी मेरे सिर पर है। इनकी परवरिश के लिए चाहे मुझे कुछ भी काम करना पड़े, मैं करूंगी, लेकिन बच्चों को अनाथ आश्रम नहीं भेजूंगी। ये कहते-कहते 65 वर्षीय दादी फफक पड़ी। बोली...मैं घरों में जाकर बर्तन साफ भी करूंगी, झाडू भी लगाऊंगी, परंतु अपने बच्चों को अपनी आंखों से दूर नहीं होने दूंगी।





No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...