उपमुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार ने गठित की चार सदस्यीय समिति
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने मुआवजे के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है। स्वीकृति के लिए इसकी फाइल उपराज्यपाल अनिल बैजल को भेजी गई है।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान इस तरह की खबरें सामने आई थी कि कुछ अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी की वजह से मौत हुई हैं। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्य समिति बनाई है, जो जांच करेगी।
No comments:
Post a Comment