शेरनी की कोरोना से मौत
चेन्नई Ke स्थानीय चिड़ियाघर में कोरोना संक्रमण से शेरनी की मौत हो गई है। वंडालूर में अरिगनार अन्ना प्राणि उद्यान में "नीला" नामक शेरनी की मौत हुई, जबकि 11 में से नौ शेर-शेरनी संक्रमित हैं। हालांकि लॉकडाउन के चलते चिड़ियाघर बंद है।
No comments:
Post a Comment