Saturday, June 5, 2021

विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) - दिल्ली की दमघोंटू हवा, चिलचिलाती धूप, कड़ाके की ठंड और सात जैव विविधता पार्क



दिल्ली की दमघोंटू हवा, चिलचिलाती धूप और कड़ाके की ठंड भरा मौसम, बारिश के दिनों को छोड़ सालभर काली रहने वाली यमुना नदी। इन सबके बीच पारिस्थितिकी तंत्र को दोबारा विकसित करने की राह राजधानी के जैव विविधता पार्कों से मिल सकती है। सनद रहे कि विश्व पर्यावरण दिवस की थीम भी यही है।


तकरीबन 900 हेक्टेयर में विकसित सात जैव विविधता पार्क अपने स्तर पर दिल्ली की खूबसूरती तो बढ़ा ही रहे हैं, इन सबने अपने इलाके में हवा और पानी की गुणवत्ता बेहतर की है। इसकी कहानी पार्क के आसपास रिहायश में आसानी से सुनी जा सकती है। सबसे पुराने और विकसित यमुना जैव विविधता पार्क के निकट जहां के नजदीक रहने वाले लोग अपने जीवन की गुणवत्ता में आए बदलाव को महसूस भी कर रहे हैं।



No comments:

Post a Comment

तेजतर्रार प्रवक्ता एवम् वफादार कांग्रेसी नेता जी “गौरव वल्लभ” ने छोड़ा कांग्रेस का “हाथ”

[Image Source- Google] तमाम सूत्रों के मुताबिक़ पता चला है कि सुबह ही कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके गौरव वल्लभ ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली। दिल्ली ...