Friday, June 4, 2021

अरुणाचल के डॉक्टर ओजिंग दामेंग को 2nd Rank मिलने पर भी उनका IPS बनने का सपना अधूरा रह गया, वजह 2.5cm लम्बाई कम

आईपीएस बनने के लिए अरुणाचल के लोगों को दें कद में छूट - भाजपा सांसद


अरुणाचल प्रदेश के अभ्यर्थी का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की अनंतिम सूची में दूसरा स्थान मिलने के बावजूद कद के कारण चयन नहीं हो सका। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। अरुणाचल से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने केंद्र से प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए आईपीएस में भर्ती होने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई में छूट देने की अपील की है।


गाओ ने कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को इस बाबत पत्र लिखा है। दरअसल, अरुणाचल के डॉक्टर ओजिंग दामेंग का आईपीएस अधिकारी बनने का सपना इसलिए पूरा नहीं हो सका क्योंकि आईपीएस बनने के लिए जरूरी न्यूनतम ऊंचाई से उसकी ऊंचाई 2.5 सेंमी. कम थी। गाओ ने कहा, गोरखा, असम, कुमाऊं, नगालैंड के अभ्यर्थियों की तरह अरुणाचल के अभ्यर्थियों को भी ऊंचाई में छूट दी जानी चाहिए।




No comments:

Post a Comment

सुरक्षा मिशन: ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता मजबूत

सुरक्षा मिशन – ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से रक्षा क्षमता को मजबूती प्रकाशित: 15 अगस्त 2025 | स्थान: नई दिल्ली प्रधानमंत...