आईपीएस बनने के लिए अरुणाचल के लोगों को दें कद में छूट - भाजपा सांसद
अरुणाचल प्रदेश के अभ्यर्थी का भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों की अनंतिम सूची में दूसरा स्थान मिलने के बावजूद कद के कारण चयन नहीं हो सका। इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। अरुणाचल से भाजपा सांसद तापिर गाओ ने केंद्र से प्रदेश के उम्मीदवारों के लिए आईपीएस में भर्ती होने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊंचाई में छूट देने की अपील की है।
गाओ ने कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह को इस बाबत पत्र लिखा है। दरअसल, अरुणाचल के डॉक्टर ओजिंग दामेंग का आईपीएस अधिकारी बनने का सपना इसलिए पूरा नहीं हो सका क्योंकि आईपीएस बनने के लिए जरूरी न्यूनतम ऊंचाई से उसकी ऊंचाई 2.5 सेंमी. कम थी। गाओ ने कहा, गोरखा, असम, कुमाऊं, नगालैंड के अभ्यर्थियों की तरह अरुणाचल के अभ्यर्थियों को भी ऊंचाई में छूट दी जानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment